निचलौल पंचायत रौतार में हटा अधिक्रमण प्रशासन ने किया नज़र अंदाज़ क्या है सच 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |         निचलौल तहसील ग्राम पंचायत रौतार में पहली बार प्रशासन के द्वारा चला अधिक्रमण प्रशासन ने किया नजर अंदाज , ग्राम पंचायत रौतार के कुछ लोगो ने बंजर जमीन को कब्जा कर लिया था जब मामला प्रशासन के संज्ञान में पहुंचा तो प्रशासन ने ग्राम पंचायत रौतार में आकर अतिक्रमण को हटवाया अब सवाल ये उठता है कि अतिक्रमण हटाते हुए प्रशासन ने क्यो किया नजरअंदाज जब ग्राम पंचायत रौतार में बहुत से लोग कब्जा किए हैं लेकिन सबका क्यों नही हटाया गया लोगों ने कहा नेखपाल साहब एक नजर इधर भी , नेखपाल गजेंद्र भारती ने नजरअंदाज कर दिया और कहा कि उसके बारे में हमको जानकारी नही है अब प्रशासन से सवाल ये उठता है कि जब नेखपाल साहब को 1 ग्राम पंचायत में कुल कितना अवैध कब्जा हुआ है उनको इसके बारे में नहीं जानकारी है तो कि वहां करके एक परिवार का घर उजाड़ दिए जहां तक सोचा जाए कि निचलौल तहसील नेखपाल गजेंद्र भारती को ग्राम पंचायत रौतार में कुल कितना अवैध कब्जा हुआ है इनको सब मालूम है लेकिन इन्होंने नजरअंदाज कर दिया और एक परिवार के घर को उजाड़ दिया         |

जब इसकी जानकारी पत्रकार बंधु को मालूम हुआ तो उन्होंने नेखपाल साहब से वार्ता करना चाहा तो नेखपाल ने बात करने से इनकार किया और कहा कि मैं इस अतिक्रमण के बारे में कुछ नहीं बताऊंगा जब तक हमारे तहसील के उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य नहीं कहेंगे जब तक मैं किसी भी पत्रकार बंधु को कोई भी ब्याज नहीं बताऊंगा मामला यार आए संज्ञान में की जब आप एक नेखपाल हैं तो आपको तो इतना भी मालूम होना चाहिए कि 1 ग्राम पंचायत रौतार में कितना अवैध कब्जा है लेकिन आपने नजर अंदाज क्यों किया प्रशासन ने आकर के इसको क्यों हटवाया अगर आ गया तो ठीक लेकिन सबको क्यों नहीं हटवाया एक ही परिवार को क्यों किया तबाह सवाल ये उठता है कि जो लोग अवैध कब्जा किए हैं बंजर जमीन में वह दबंग है कि प्रशासन उन लोगों से डर रही है या पाते हैं लाली पॉप मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत के लोगों पुलिस प्रशासन वह तहसील के आला अधिकारी भी मौजूद रहे        |