यूपी सरकार की ओर से अजान पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है : ओला सिंह 

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामलोलारख उर्फ ओला सिंह ने अजान पर पाबंदी की खबरों का खंडन किया , उन्होंने कहा , ‘हर जगह अजान हो रही है , मस्जिद में जो भी मौलवी रहते हैं , वह समय पर अजान देते हैं , अजान मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज , सेहरी और इफ्तार के समय को बताने का एक कॉल होता है , इसपर पाबंदी का सवाल ही नहीं उठता है , और न ही यूपी सरकार की ओर से अजान पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है ।
इस कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के बीच मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है , मुस्लिम समुदाय ने शनिवार को पहला रोजा रखा , कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लगातार विभिन्न प्रदेशों की सरकारें मुस्लिमों से घर पर ही नमाज पढ़ने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं , इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं , कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मस्जिदों से अजान पर पाबंदी लगा दी है , हालांकि यह दावा बेबुनियाद है   |
 यूपी सरकार की ओर से अजान पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है , दरअसल सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में अजान पर रोक लगा दी गई है , ओला सिंह ने ट्वीट किया, ‘रमजान में अजान बहुत महत्वपूर्ण होती है , यह एक समुदाय विशेष के लोगों को सेहरी और इफ्तार के बारे में बताती है , इसे सुनकर ही लोग अपना रोजा तोड़ते हैं , भारत समेत पूरी दुनिया में कहीं पर भी अजान पर रोक नहीं लगाई गई है , हालांकि सोशल मीडिया पर किए जा रहे ये दावे पूरी तरह से गलत हैं ।