विधायक संजय केलकर ने खुलवाएबंद उद्यान के दरवाजे

ठाणे । आखिरकार विधायक संजय केलकर की पहल पर मजीवाड़ा प्रभाग समिति अंतर्गत रुनवाल रीजेंसी के समीप स्थित सार्वजनिक उद्यान आम नागरिकों के लिए खोल दिए गए हैं विदित हो कि इस उद्यान पर ठेकेदार ने अवैध कब्जा कर लिया था जिसको लेकर केलकर ने ठाणे मनपा के अधिकारियों से मिलकर उद्यान को जल्द से जल्द नागरिकों के लिए खोलने का आग्रह किया था  वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उद्यान को खोलने का आदेश दिया , स्वयं केलकर भी इस उद्यान पहुंचे और नागरिकों के साथ संवाद साधे बताया गया है कि माजीवाड़ा में स्थित उद्यान दोनों ओर से बंद कर दिया गया था वही उद्यान के तीसरे तरफ दीवार को तोड़कर भूखंड अधिक्रमित किए जाने की बात सामने आई थी स्थानीय नागरिकों ने इस स्थिति से विधायक संजय केलकर को अवगत कराया तब केळकर ने प्रभाग समिति और मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले को लेकर चर्चा की |

इस संवेदनशील मामले को लेकर विधायक केलकर ने ठाणे मनपा आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त से मुलाकात कर प्रशासनिक उदासीनता पर अपना असंतोष व्यक्त किया था केलकर ने मांग की थी कि माजीवाड़ा स्थित उद्यान जल्द से जल्द आम नागरिकों के लिए खोला जाए अन्यथा यह उद्यान भी अवैध अतिक्रमण का शिकार हो जाएगा आखिरकार केलकर की पहल सफल हुई उद्यान के बंद दरवाजे अब आम नागरिकों के लिए खोल दिए गए हैं स्थानीय नागरिकों ने विधायक केलकर की इस पहल के प्रति अपना विशेष आभार जताया है ।