रतनपुर आगनबाडी कार्यकर्त ने लाभार्थियों में वितरण किया पुष्टाहार

नौतनवा / रतनपुर /  विजय गुप्ता |  नोवल कोरोना वायरस के दौरान चल रहे लाँकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में निवास करने वाली महिलाओं वा शिशुओं को पोषण आहार वितरण कराने की योजना शुरू की है सोमवार को स्थानीय तहसील के ग्रामपंचायत आंगनवाड़ी कार्यकर्त माध्यमा पाण्डेय ने डिस्टेंस का पालन करते हुए लाभार्थियों में लड्डू प्रीमिक्स नमकीन दलिया वा मीठा दलिया पोषाहार वितरित किया  |

इस अवसर पर मघ्यमा पाण्डेय ने कहा कि गर्भवती महिला घाश्री महिलाएं 7 महा से 6 वर्ष तक के शिशुओं को स्वास्थ्य वा निरोगी रखने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस जनहितकारी योजना को प्रदेश में शुरू किया है ताकि कोई भी महिला या शिशु पोषक तत्वों से वंचित ना रहे , इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अकबर अली शारदा देवी सरिता कुसुमावती मेवाती मनरावती प्रभावती सहित अन्य लाभार्थी मौजूद थे  |