रतनपुर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने गांव में पहुंचकर की जांच

महाराजगंज /   रतनपुर स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में अल्प संख्या कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र नेट टीम के साथ कोटेदार के वहां पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया एवं कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को नियमानुसार राशन दिलाने और राशन की दुकान पर  बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के मानक को भी देखा और परखा इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने तथा सैनिटाइजर इस्तेमाल करने पर ज्यादा जोर दिया  |

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि रतनपुर ब्लॉक के गांव कोहरगड्डी पड़ौली झिगटी परसा मलिक बरगदवा पिपरा मंगलपुर  मरजादपुर समेत कई कोटो का जांच किया गया है ,  खाता धारकों से उनकी समस्या पूछी और सभी नोडल अधिकारियों को राशन बटते समय वहां हर हाल में उपस्थित रहे की हिदायता दी गई उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान उनके टीम में अल्पसंख्याक विभाग के बड़े बाबू बृजभूषण पटेल सरवरे आलम अंसारी तथा मास्टर समीम अशरफी उपस्थित रहे |

रतनपुर विजय गुप्ता की रिपोर्ट