रतनपुर ब्लॉक सभागार में बीडीओ और सीएचसी अधीक्षक ने प्रधानों संघ ली निगरानी

रतनपुर |   रविवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित कोरोना निगरानी समिति प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी अनिल यादव व सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित राव गौतम ने ग्राम प्रधानो को संबोधित किए , बीडीओ ने कहा कि गांव में कोई अप्रवासी आता है, तो उसकी सूचना सबसे पहले खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को दें , डॉ अमित राव गौतम ने कहा कि इसके बाद उस व्यक्ति को सीधा अस्पताल ले जाएं , वहां उसकी जांच कराएं , जब खुद सुरक्षित होंगे, तभी लोगों को सुरक्षित रख पाएंगे , बैठक में मौजूद प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि अधिकारियों ने यह भी कहा कि निगरानी समितियां अपने अपने क्षेत्रों में 21 दिन होम क्वॉरेंटाइन हुए लोगों पर कड़ी नजर रखें , वह किसी भी दशा में घर से बाहर न निकलने पाए और यदि निकलते हैं तो तत्काल उसकी सूचना प्रशासन अथवा पुलिस को दें , ताकि उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए ।

इसके अतिरिक्त जो लोग बाहर से चोरी-छिपे गांव में आ रहे हैं , उनकी भी सूचना निगरानी समितियां उपलब्ध कराएं, ताकि गांव व क्षेत्र को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके , इस मौके पर रतनपुर ब्लॉक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह, दुर्गा मिश्रा, रामदेव चौधरी, हैदर अली, जयप्रकाश सिंह, वीरेन्द्र राव, संजय मद्देशिया, रविंद्र उर्फ बबलू सिंह, सत्तार अली, भोला, कृष्ण कुमार, जयराम सिंह, योगेंद्र यादव, बाबूराम यादव, प्रदीप सिंह, मुन्नू सिंह, दुर्विजय सिंह, सुभाष, इंद्रभान, रामकमल आदि लोग उपस्थित रहे ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट