घर को पैदल जा रहे प्रवासियों ने सुनाई आप बीती

रोहनिया , वाराणसी ।  शनिवार को बनारस रोहनिया क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय हाईवे से काफी संख्या में लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे पुरुष,महिला समेत छोटे छोटे बच्चे अपने घरों को पलायन करते दिखे , आरा बिहार निवासी अंजू ने बताया कि मेरे गाँव के लगभग 60 लोग ममूरा नोएडा स्थित एक कंपनी में लेबर और मजदूरी का कार्य करते थे और लॉकडाउन की वजह से दो महीने से हम सभी लोग नोएडा में फंसे हुए थे और साधन न मिलने के कारण दो दिनों तक अपने परिवार के साथ भूखे प्यासे पैदल ही सफ़र कर रहे हैं ।
वहीं दूसरी तरफ सासाराम बिहार निवासी आशु वर्मा ने बताया कि दिल्ली से आते समय पूरे रास्ते भर में सरकार द्वारा खाने-पीने और साधन की कोई व्यवस्था नहीं मिली , रास्ते में खाने पीने के लिए बचाए हुए पैसे बनारस से विहार की ओर जा रहे क्रेन वाले को भाड़े के रूप में दे दिए ताकि हम सभी लोग सुरक्षित बिहार अपने अपने घरों तक पहुंच सकें इसके अलावा अपनों तक पहुंचने के लिए ट्रकों में भी लोग सैकड़ों की संख्या में खचाखच भरे नज़र आये , हाईवे रोड पर दूरदराज से चिलचिलाती धूप और गर्मी में पैदल महिलाएं अपने गोद में दो साल तक के बच्चे को गोद में टांग कर घर जाने के लिए साधन तलाशती नजर आई , ग्राम प्रधान कनेरी शिवजानकी वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, वीरेन्द्र उपाध्याय व सभी ग्रामवासीयो के सहयोग से प्रवासी श्रमिकों के लिए राहत शिविर में पूडी सब्जी का वितरण किया गया ।