रविशंकर :- महाराष्ट्र के गृह मंत्री का टारगेट 100 करोड़ था तो बाकी मंत्रियों का कितना ?

दिल्ली |       एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्‌ठी के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साधा है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट देने के आरोप लगे हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि देशमुख ये वसूली अपने लिए कर रहे थे या NCP के लिए या उद्धव सरकार के लिए ? अगर गृह मंत्री का टारगेट 100 करोड़ था तो बाकी मंत्रियों का कितना ? अगर मुंबई से 100 करोड़ वसूलने थे तो बाकी बड़े शहरों के लिए कितना अमाउंट तय किया गया था ? और रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को किसके दबाव में लाया गया एवं शिवसेना के दबाव में मुख्यमंत्री के या फिर शरद पवार के दबाव में ? उन्होंने आगे कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं है यह ऑपरेशन लूट है एवं रंगदारी एक अपराध है और अगर इस मामले में शरद पवार को ब्रीफ किया जा रहा है तो सवाल उठता है कि शरद पवार जब सरकार में नहीं हैं तो उन्हें किस लिए ब्रीफ किया जा रहा है ? सवाल यह भी उठता है कि पवार ने अपने स्तर पर क्या कदम उठाए ?

आपको बता दे कि प्रसाद का कहना है कि पवार साहब की खामोशी सवाल उठाती है और उद्धव ठाकरे भी चुप हैं सदन के अंदर और बाहर वझे का बचाव कर रहे हैं वझे एक ASI है जिसे क्राइम CID का चार्ज दिया गया और यह अपने आप में आश्चर्य की बात है उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री उसका बचाव करते हैं और वही दूसरी तरफ गृह मंत्री कहते हैं कि मुझे 100 करोड़ लाकर दो यह काफी गंभीर मसला है इसकी गंभीर और ईमानदारी से जांच जरूरी है मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए इसमें पवार साहब की भूमिका हो सकती है मुंबई पुलिस की भूमिका भी हो सकती है मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस मामले को लेकर कई सवाल भी किए जा सकते हैं बता दे कि केंद्रीय मंत्री का कहना है कि एक सवाल यह उठता है कि वझे से महाराष्ट्र सरकार ने और कितने गंदे काम कराए ? ये बात मैं इसलिए कह रहा है हूं क्योंकि एक इंस्पेक्टर को CM डिफेंड कर रहे हैं यह मैंने पहले नहीं देखा , आखिर उसे बचाने की क्या मजबूरी थी , उसके पेट में ऐसे क्या – क्या राज छिपे हैं इस बात को समझना चाहिए और हमारी आशंका है कि पूरी महाराष्ट्र सरकार वझे को बचा रही है क्योंकि उसके पास काफी राज छिपे हैं          |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *