राप्ती नदी के कटान स्थलों का ड्रोन कैमरे से हुई वीडीओग्राफी

गोला / गोरखपुर |  बड़हलगंज ब्लाक में राप्ती नदी के बाढ़ से बचाव के लिए बनाये गए बांधों के अतिसंवेदनशील स्थलों का ड्रोन कैमरे से शनिवार को वीडीओग्राफी करायी गयी  जिससे उसके अनुरूप बचाव की तैयारी की जा सके ।

तहसीलदार शशिभूषण पाठक के नेतृत्व में पहुंचे बाढ़ खंड दो के अधिकारियों ने मझवलियां, बैरियाडीह, ददरी, कंशासुर, खुटभार, सेमरा, नवलपुर गांवों के सटे राप्ती नदी पर बने बांधों के अतिसंवेदनशील स्थलों का ड्रोन कैमरे से वीडीओग्राफी कराया , तहसीलदार ने कहा कि नदी से हो रहे है  ।

कटानस्थलों का वास्तविक पता लगाने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित गांव के कटानस्थलों व बंधों की ड्रोन कैमरे से वीडीओग्राफी कराने का आदेश दिया है उसकी सीडी जिलाधिकारी कार्यालय भेजी जाएगी ताकि संभावित कटानस्थलों पर आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य कराया जाय , इस दौरान सहायक अभियंता संजय गौंड़, जेई राघवेंद्र सिंह, बृजेश जायसवाल, कैमरा आपरेटर चंदन मिश्र आदि मौजूद रहे  ।