रामलला के सामने साष्टांग दंडवत हुए मोदी  

अयोध्या |    पी.एम. मोदी रामभूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं बता दे की भूमि पूजन स्थल पर जाने से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पारंपरिक तरीके से पूजा – पाठ किया रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने की आस्था है , आपको बता दे की हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी को पगड़ी , चांदी का मुकुट और पारंपरिक स्टोल पहनाया , इस दौरान पी.एम. ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा था पी.एम. मोदी ने इस दौरान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने शीश नवाया , आपको ये भी बता दे की अयोध्या के बीचों बीच हनुमानगढ़ी में रामभक्त हनुमानजी का विशाल मंदिर है ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए फिर किसी दूसरे मंदिर जाना चाहिए , सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन करने के पीछे राम दुआरे तुम रखवारे , होत न आज्ञा बिनु पैसारे वाली मान्यता दिखती है यानी हनुमानजी की कृपा के बिना किसी को रामजी का आशीर्वाद नहीं मिलता है हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद पी.एम. मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचे , उन्होंने राम लला के सामने साष्टांग प्रणाम भी किया है   |