रुद्रपुर खजनी गांव के दलित बस्ती में एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर , उनवल ।  खजनी क्षेत्र के रुद्रपुर के दलित बस्ती में मुंबई से आए हुए युवक उम्र लगभग 42 वर्ष को एंबुलेंस द्वारा रेलवे अस्पताल भेजा गया मुंबई से दिनांक 27 मई को रुद्रपुर अपने गांव आया 14 दिन तक प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में कोरनटाइन हुवा था उसके बाद अपने घर चला गया था , खजनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया विगत 30 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा स्थानीय जांच केंद्र श्रीमती द्रौपती देवी इन्टर कालेज में 40 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें रुद्रपुर का एक युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई युवक को उपचार के लिए कोविड-19 एंबुलेंस द्वारा गोरखपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया डॉ महेश कुमार ने बताया कोविड-19 कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम को युवक के संपर्क में आए लोगों को पहचान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है |सभी सन्दिग्ध की जांच कराई जाएगी उक्त युवक 30 मई को मुंबई से अपने गांव आया हुआ था युवक ने पहले भी कोरोना टेस्ट करवाया था लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी जबकि दिनांक 30 जून को जांच के लिए भेजे गए सैंपल में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई घटना की सूचना मिलते ही खजनी थाने की टीम ने गांव के हॉटस्पॉट एरिया की बैटिंग कर सील किया गया , गांव में सभी लोगों से डॉक्टर महेश कुमार ने बताया कि उनके घर के लोगों का व नजदीक लोग ज्यादा रहते है उनका भी सेम्पल जांच के लिए भेज दिया जाएगा आप सभी गांव बासियों से निवेदन है आपस मे दुरियां बना कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं मौके पर खजनी उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार,उप निरीक्षक आशीष तिवारी,कांस्टेबल धुर बंसी, व राजस्व टीम प्रधान प्रतिनिधी प्रेमशंकर मिश्रा के मौूदगी मै बैरीकेडिंग कराया गया  ।