सड़कों पर भारी मात्रा मे जलजमाव को लेकर स्थानीय परेशान जिम्मेदार कौन ?

रतनपुर / महाराजगंज | एक तरफ सरकार अपने कामो की उपलब्धिया गिनाती है तो वही कई ऐसे गांव है जहा रास्तो पर भी पानी का जमावड़ा लगा हुया है लेकिन उसको देखने वाला कोई नहीं ना वहा के नेता ना स्थानीय प्रशासन ?
मामला महाराजगंज जिले के रतनपुर ब्लॉक के हरदी डाली गांव का है जहा ग्रामीणों को बारिश के कारण से रोडो पर पानियों के बहते धारे में आना जाना पड़ रहा है बता दे कि हरदी डाली गांव जो जनपद में एक बहुचर्चित गांव के रूप में जाना जाता है हलांकि यहां के ग्राम प्रधान ग्राम स्तर की समस्याओं को लेकर और उस समस्या के समाधान को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन यह एक कहावत ही है कहने को तो हरदी डाली गांव को स्वच्छ हरदी डाली गांव कहा जाता है लेकिन इस गांव की स्थितियां कुछ और है आप देख सकते हैं भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना खड़ंजा सड़क जो पानी के आगोश में समाया हुआ है लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ती है  |

आपको बता दें भारत सरकार की विभिन्न परियोजनाएं ग्रामीण इलाकों में जनता के विकास के लिए दी गई हैं लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के लापरवाही ने सभी परियोजनाओं को तहस-नहस कर दिया , गौरतलब है कि हरदी डाली में बनाया गया यह खड़ंजा सड़क पिछले दो बारिश के मौसम को झेलने के बाद आधा हिस्सा खत्म हो चुका है और बाकी का जो भी बचा हुआ है अगर ग्राम प्रधान और विकास अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो लाखों रुपए खर्च करके बनवाया गया यह खड़ंजा सड़क खत्म हो जाएगा जिससे काफी समस्या का सामना जनता को करना पड़ जाएगा देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर इस समस्या पर यहां के ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन की नजर कब पड़ती है ?

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट