रेकी कर दूकान में की गई डकैती 

ठाणे |       ठाणे के शिवाई नगर में स्थित वारीमाता ज्वेलर्स नामक सराफा की दुकान में शनिवार की आधी रात डाका डालते हुए डकैतों ने करीब दो करोड़ रुपए किंमत के तीन किलो सोने व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है डाका डालने से पहले डकैतों ने बाकायदा सराफा के दुकान की रेकी की थी , वर्तक नगर पुलिस मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार शिवाई नगर में वारीमाता गोल्ड नामक सराफा की दुकान है इस दुकान से सटे दूसरे दुकान में फल बिक्री का व्यवसाय बीते दो महिनों से शुरु था , जिसे दुसरे राज्य से आए अज्ञात लोग चला रहे थे , दुकान मालिक को किराएदार बाकायदा 28 हजार रुपए प्रतिमाह किराया दे रहा था , वहीं किराया अधिक मिलने पर दुकान मालिक पाटिल ने भी किराएदार के बारे में पूछताछ नहीं की थी और दुकान को किराए पर चढ़ा दिया था हालांकि नामक के लिए दुकान में फलों का व्यवसाय हो रहा था , यहां योजना दुकान में डकैती डालने की हो रही थी , शनिवार की रात करीब दो से ढाई बजे के बीच फल और सराफा की दुकान के बीच स्थित दिवार में सेंध लगाते हुए डकैत दुकान में घुस गए , इसके बाद उन्होंने दुकान की तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे करीब दो करोड़ रुपए किंमत के तीन किलो सोने व चांदी के आभूषण लूट ले गए , वर्तक नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही उनकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है पुलिस का कहना है कि सराफा की दुकान में हुई डकैती पुर्व नियोजित थी , मौका मिलते ही डकैत लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं पुलिस ने मौके से बरामद सबूतों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है            |