रेवेन्यु बार एसोसिएशन ने किया तहसील द्वार का घेराव

नौतनवा ( महराजगंज) रेवेन्यु बार एसोसिएशन नौतनवा के अध्यक्ष साधु शरण मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नौतनवा तहसील के मुख्य द्वार पर घेराबंदी कर जबरदस्त नारे लगाते हुऐ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि अगर चकबंदी कार्यालय शीघ्र स्थापित नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा ।

मंगलवार को संपूर्ण तहसील दिवस के मौके पर अधिवक्ता तहसील द्वार को घेर कर खड़े हो गए और घंटों नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस को कुछ घंटो के लिए रोक दिया और कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो तहसील को नहीं चलने दिया जायेगा ।इसके उपरांत अधिवक्ताओं ने एसडीएम नौतनवा को तहसील गेट पर बुलाकर डीएम को सम्बोधित एक मांग पत्र सौंपा , जिसमें उन्होंने चकबंदी कार्यालय नौतनवा में स्थापित कर वादों का निस्तारण हेतु चकबंदी कार्यालय को स्थापित करने की मांग किया , अधिवक्ताओं ने कहां कि चकबंदी के सभी पत्रावली चकबंदी कार्यालय में नहीं आई तो तहसील दिवस नहीं चलने दिया जाएगा और तहसील कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी कर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह, जगनारायण, सत्यपाल सिंह, अखिलेश कुमार, मोहम्मद जमील अहमद, राजेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय प्रकाश यादव, विभूति प्रसाद यादव, हरिशंकर लाल श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे , इस सन्दर्भ मे एस डी एम जसधीर सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार से चकबन्दी न्यायालय के लोग बैठेगे ।