नेपाल के पी.एम. ओली के खिलाफ सोनौली में प्रदर्शन 

महाराजगंज / विनय त्रिपाठी |      महाराजगंज के सोनौली कस्बे में शनिवार को व्यापारियों , ट्रांसपोर्टरों और वाहन क्लीयरिंग से जुड़े लोगों ने सीमा से आवाजाही शुरू करने को लेकर लगी पाबंदियों को हटाने की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के खिलाफ सोनौली में विरोध प्रदर्शन किया , प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले आठ महीने से कोरोना के कारण सोनौली सीमा से नागरिकों के आवागमन को लेकर तमाम नियम – कानून बनाए गए हर चीज में छूट मिल रही है लेकिन सीमा से आवागमन को लेकर कोई रियायत नहीं हो रही है इससे सोनौली कस्बे के व्यापार व अन्य सभी काम प्रभावित हो गए हैं मांग पत्र में लिखा गया है कि सभी व्यापारियों , कस्टम क्लीयरिंग एजेंटों व मजदूरों को सीमा से बिना रोकटोक आने – जाने दिया जाए , नेपाल की तरफ से तमाम पाबंदियां हैं इन पाबंदियों को हटाने के लिए नेपाली पी.एम. के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया , इस दौरान महंथ सुरेश मणि त्रिपाठी , संजय अग्रवाल , मारकंडेय त्रिपाठी , प्यारेलाल यादव , वकील अहमद , पुनीत अग्रहरि , अखिलेश दूबे , सुभाष जायसवाल , संजीव जायसवाल , सुनील यादव , विनोद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे     |