लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय ने मनाया जन्मोत्सव

इंदौर |     लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफ़ोन रिकॉर्ड संग्रहालय , पिग्डंबर , इंदौर की अस्सी की ढाई से चली आ रही जन्मोत्सव मनाने की परंपरा इस लाकडाऊन के दौर में भी नहीं रुकी सोशल मीडिया पर इसका लाइव प्रसारण किया गया पिछले कई सालों से लता दीनानाथ मंगेशकर रिकॉर्ड संग्रहालय स्वरदा के साझा कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से लुप्त होते जा रहे दुर्लभ गीतों और भुला दिए जा रहे संगीतकारों के काम को वरिष्ठ संगीत फिल्म समीक्षक लेखक अजातशत्रु ने चुना था मदन मोहन की शुरुआती रचनाओं के संग जहां सुधीर फड़के , एस मोहिंदर , चिकचाकलेट , विनोद , दत्ता कोरगांवकर जैसे संगीतज्ञों को याद किया गया , वहीं शिवकुमार सरोज , मुल्कराज भाकरी , कैफ इरफानी भोपाली जैसे शायरों के कलाम को लता की आवाज़ में याद किया गया उनके बनाए नायाब नगमों को स्वरदा संस्था की सपना केकरे ने बेहतरीन तरीके से निभाया तकरीबन बीस गानों पर आधारित कार्यक्रम यूट्यूब और फेसबुक लाइव के माध्यम से चाहने वालों तक पहुंचाया संगत अभिजीत गौड़ , रवि खेड़े और अनूप कुलपारे ने , कार्यक्रम का संचालन जावेद खान ने किया , वरिष्ठ फिल्म समीक्षक दिलीप गुप्ते , डॉ. कालिया और गौरव विक्की चौरसिया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे , सुमन चौरसिया ने कलाकारों का स्वागत किया , संस्था के संजय मंडलोई ने आभार माना   |