लूट की चार मोटरसाइकिल के साथ छ: अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |       दक्षिणांचल व फोरलेन पर अपराध करने वाले अपराधियों को क्राइम ब्रांच , सर्विसलांस टीम तथा हरपुर बुदहट तथा खजनी पुलिस ने जॉइंट आपरेशन में गिरफ्तार किया , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने पुलिस लाइन मे प्रेस वार्ता कर बताया कि कुछ व्यक्ति खजनी थाना क्षेत्र तथा हरपुर बुदहट एवं गीडा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर चर्चाओं में बने रहते थे जिन्हें हमारी क्राइम ब्रांच व हरपुर बुदहट तथा खजनी पुलिस व सर्विसलांस सेल की टीम ने डोडा तिराहे पर गिरफ्तार किया है कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से चार मोटर साइकिल जिनमें तीन लूटी हुई व एक लूट को अंजाम देने वाली मोटरसाइकिल , एक अदद अवैध तमंचा 312 बोर , एक जिंदा कारतूस 315 बोर , एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर , एक जिंदा कारतूस 12 बोर , चार मोबाइल फोन की बरामदगी की गई , गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकुर मिश्रा पुत्र ऋषि मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा बाबू थाना हरपुर बुदहट , संजय मिश्रा पुत्र अरुण कुमार मिश्रा ग्राम सिसवा सोनबरसा बाबू , भीम सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम पिपरा पितांबर थाना बांसगांव , अभिषेक उर्फ गोलू शर्मा पुत्र राम हरख शर्मा निवासी धुरमुल्ही थाना खजनी , आदर्श मिश्रा पुत्र श्याम विशाल मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा बाबू थाना हरपुर बुदहट , सनी सिंह उर्फ विनीत सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम बड़हरा थाना हरपुर बुदहट गोरखपुर शामिल हैं धरपकड़ में तीन अभियुक्त क्रमशः रामपाल जयसवाल पुत्र बहरैची निवासी सिसवा सोनबरसा , साहिल सिंह पुत्र बालेंद्र सिंह निवासी खजूरी , विन्नी राजभर पुत्र सुग्रीव राजभर निवासी सिसवा सोनबरसा भागने में सफल हो गए हैं जिन्हें हमारी पुलिस बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लेगी , प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार क्षेत्राधिकारी अपराध रत्नेश सिंह मौजूद रहे         |