60 नेपाली श्रमिक आज फिर पहुंचे सोनौली बॉर्डर

सोनौली / महाराजगंज  |  भारत के विभिन्न शहरो से चल कर भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर नेपाली श्रमिको के पहुंचे का सिलसिला अभी थमा नहीं है , गुरुवार की दोपहर को 60 नेपाली श्रमिक भारत के आजमगढ़ बनारस समेत अन्य स्थानों से कहीं पैदल चले तो कहीं अन्य साधनों से चलते हुए 7 दिन बाद वतन नेपाल जाने के लिए सोनौली बॉर्डर पहुंचे। बॉर्डर पर उन्हें नेपाल की पुलिस ने रोक दिया है। किंतु चिकित्सकों द्वारा सभी का स्क्रीनिंग हो रहा है ।

बता दे कि भारत और नेपाल दोनों देशों में लॉक डाउन चल रहा है , नेपाल पुलिस के अधिकारी प्रतिदिन भारतीय सीमा में पहुंचकर नेपाली श्रमिकों के नाम और पते नोट कर उच्चाधिकारियों को लगातार अवगत करा रहे हैं , इधर भारतीय प्रशासन ने सभी नेपाली नागरिकों को क्वारंटाइन किए जाने की कार्रवाई में जुट गई है ।

सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट