लॉकडाउन में पार्टी पुलिस ने की चोरी छुपे चल रहे हुक्का बार पे कार्यवाही 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     कोरोना का संक्रमण गोरखनाथ थाना क्षेत्र में अधिक होने के कारण जिला प्रशासन ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में 10 अगस्त तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने पर अंकुश लगाया जा सके लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनको अभी भी कोरोना का खौफ नही है गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दस नंबर बोरिंग के पास किंग हुक्का बार के मालिक के द्वारा हुक्का बार खोल चोरी से पार्टी मनाई जा रही थी थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह को जैसे ही सूचना मिली कि हुक्का बार मे चोरी से पार्टी चल रही है थाना प्रभारी फ़ोर्स के साथ मौके पर जब पहुचे थे देखा कि करीब 30 से अधिक लड़के एक कमरे में पार्टी मना रहे थे फीलहाल पुलिस के द्वारा सभी लड़को और हुक्का बार मालिक को पकड़ा गया सभी के खिलाफ लॉकडाउन उलंघन के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है मौके पर सब इंस्पेक्टर परविंद्र कुमार राय , सब इंस्पेक्टर शम्भू प्रसाद साहनी , सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश चौबे , हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह , कॉस्टेबल सुधीर सिंह , रितेश , महिला कांस्टेबल छाया मिश्रा सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे   |