लॉकडाऊन की अवहेलना करनेवाली चार दुकानें सील 

ठाणे ।  ठाणे में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुया है जिसको लेकर ठाणे शहर में लाकडाउन है लेकिन इसके बाद भी दर्जनों फेरीवाले और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे जिसको देखते हुए ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा के आदेश पर ठाणे के बाजारपेठ में ७५ फेरीवालों पर कार्रवाई की गई इसके साथ ही चार दुकानें भी सील कर दी गईं , बताया गया है कि जांभली नाका परिसर में स्थित सब्जी बाजार, अनाज बाजार, मटन और मछली मार्केट में सबेरे  परिमंडळ उप आयुक्त संदीप माळवी, ठाणे नगर पोलिस स्टेशन के  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  सोमवंशी, सहायक आयुक्त प्रणाली धोंगे, सहायक आयुक्त पाटोळे आदि अधिकारियों ने अतिक्रमण विभाग के ५० कर्मचारियों के साथ ७५ फेरीवालों पर कार्रवाई की ।

दूसरी ओर धान्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली चार दुकानों को भी सील कर दिया गया बताया गया है कि कल यानी सोमवार से हॉटस्पॉट स्थानों को छोड़ते हुए बाजारपेठ, धान्य बाजार, भाजी मंडई में लॉकडाऊन शिथिल किया जाएगा यहां सोशळ डिस्टेंसिंग का पालन करने मध्य रात से ही ५० कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जबकि स्थानीय पुलिस की मदद से विशेष पथक गश्त लगाएगी ।