लोकतंत्र सेनानी भगवानदास जयसवाल का निधन

नौतनवा / महाराजगंज |    विकासखंड नौतनवा के ग्राम सभा संपतिया के निवासी लोकतंत्र सेनानी भगवानदास जयसवाल का आज दिनांक 04/02/20 को निधन हो गया वह 70 वर्ष आयु के थे जिनका निधन B.R.D मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ब्रेन हेमरेज के इलाज के दौरान उनका आज सुबह निधन हो गया जब उनके निवास स्थान संपत्तियां चौराहे पर पहुंची तब उनकी श्रद्धांजलि देने के लिए गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और प्रशासन द्वारा उनका राष्ट्रीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर दिया और फूल माला से श्रद्धांजलि दिया गया उनका दाह संस्कार कुरहव घाट के दण्डा नदी पर अंतिम संस्कार किया गया उनके मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ओम प्रकाश जयसवाल ने दिया जयसवाल ने जय गुरुदेव सत्तसंग के महाराजगंज जिला अध्यक्ष रह चुके थे जय गुरुदेव द्वारा वजायी गई दूरदर्शी पार्टी के लक्ष्मीपुर विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधानसभा के प्रत्याशी रहे थे उक्त अवसर पर एस.डी.एम. नौतनवा अभय गुप्ता , तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता , पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह , एस.एस.ओ. नौतनवा शिव मनोहर यादव , चौकी संपतिया प्रभारी गुलाब यादव के अधीक्षक , बा.स.पा. विधानसभा प्रभारी रामानुज मौर्या , डॉ रामकेश मौर्या , जनार्दन प्रसाद वरुण , रामाशंकर त्रिपाठी , ग्राम प्रधान जय किशुन प्रसाद , पूर्व प्रधान मुन्ना प्रजापति , उमेश पांडे , जय गुरुदेव सत्संग के महाराजगंज जिला अध्यक्ष राजाराम और सैकड़ों जय गुरुदेव के अनुयायी एवं क्षेश्र के गणमान्य उपस्थित रहे |

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट