डी.एम. और एस.पी. पहुंचे सोनौली बार्डर लिया जायजा दिए सतर्कता की कड़ी आदेश

सोनौली / महराजगंज |     अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है इसी क्रम में आज मंगलवार को महाराजगंज जिले के डी.एम. और एस.पी. सोनौली बॉर्डर पहुंचकर सरहद का जायजा लिया और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए , मंगलवार की दोपहर को जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ. उज्जवल कुमार तथा एस.पी. महाराजगंज रोहित सिंह सजवान सोनौली बार्डर पर पहुंचकर बॉर्डर पर चौकसी का जायजा लिया इसके उपरांत उन्होंने भारत द्वार पर स्थित एस.एस.बी. कैंप में एस.एस.बी. पुलिस तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों तथा खुफिया तंत्रों के साथ बैठक कर सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए   |

बता दे कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं जिसके मद्देनजर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सरहदी क्षेत्रों में सतर्क है आज बार्डर की सतर्कता परखने के लिए डी.एम. और एस.पी. बॉर्डर पर पहुंचे आपको बता दे की भारत – नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है पुलिस एवं एस.एस.बी. के जवान गस्त कर रहे हैं नेपाल से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है जिले के सोनौली सीमा पर नेपाल से आने जाने वाले मालवाहक वाहनों सहित आवश्यक कार्यों के लिए आवाजाही करने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अवैध रूप से घुसपैठ कर किसी भी देश में विरोधी घटना को अंजाम ना दे सके बैठक मे मुख्य रूप से एस.एस.बी. 22वी वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह सहित तमाम स्थानीय जांच एजेंसी के लोग मौजूद रहे   |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट