लोक जन समाज पार्टी भारत के राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई की बैठक हुआ समाप्त 

महाराजगंज |     लोक जन समाज पार्टी (भारत) के राष्ट्रीय एंव प्रदेश इकाई का एक बैठक किया गया जिसमे पार्टी विस्तार हेतु सदस्यता और कार्यकर्ता संबाद कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ , कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपने सभी साथियों , पदाधिकारियों एवं प्रतिभाशाली युवाओं का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान का नौजवान जाति – धर्म वोट बैंक / प्रचार तंत्र के मकड़जाल से बचकर अपने अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एकत्रित होकर युवा आधारित नीति के तहत राष्ट्रीय आयोग के गठन जैसी कुप्रथा को समाप्त करने , सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को रोकने , राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम , समान शिक्षा नीति जैसे प्रमुख मुद्दों पर लामबंद होकर बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , महंगाई , उत्पीड़न , शोषण एवं किसानों , मजदूरों , शोषितों , वंचितों की आवाज को बुलंद करने के लिए नौजवान एक बेहतर विकल्प की तलाश में है मुद्दा विहीन गैर जिम्मेदाराना विपक्ष नौजवानों की बुनियादी समस्याओं के समाधान की बजाय जातिगत व धार्मिक गहरी खाई खोद कर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है जबकि जाति धर्म के नाम पर तमाम आयोगों का गठन हुआ लेकिन 65 से 70 प्रतिशत युवाओं के लिए कोई ठोस राष्ट्रीय नीति युवा आयोग या किसान आयोग का गठन नहीं हो पाया है जयप्रकाश व लोहिया की संपूर्ण क्रांति से निकले नेता उनके विचारों व सपनों को बेचकर युवाओं को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं देश का नौजवान सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले युवाओं के ठेकेदारों को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है जाति धर्म व दंगों के दम पर सत्ता में आए राजनीतिक दलों द्वारा प्रशासन की दमनकारी नीति से युवाओं की आवाज को दबाए जाने का कुत्सित प्रयास होता है राष्ट्रवाद और समाजवाद जैसे शब्दों का प्रयोग सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है कार्यक्रम में युवाओं के सवाल व जवाब में उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आजादी से लेकर अब तक देश की दिशा और दशा तय करने की जिम्मेदारी नौजवानों के ही कंधों पर रही है सामाजिक परिवर्तन में भी युवाओं की अहम भूमिका रही है लिहाजा नौजवानों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की प्रतिभा व शिक्षा जगत को पूंजी पतियों को चंगुल से बचाकर लोहिया जयप्रकाश के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रहित में अहम योगदान प्रस्तुत करें , युवाओं की भूमिका चुनौतियां एवं समाधान विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में युवा ही राष्ट्र निर्माता है जबकि वर्तमान में बेरोजगारी भुखमरी अंधविश्वास एवं कुरीतियों जैसी चुनौतियां से निपटने की जिम्मेदारी के लिए युवाओं को बेहतर कार्य योजना एवं रणनीति पर कार्य करते हुए सशक्त भारत का निर्माण संभव है चौपाल का उद्देश्य युवाओं के मन में अपने अधिकारों के प्रति उठ रहे सवालों और विचारों को जन संपर्क के माध्यम से अन्य नौजवानों में पहुंचाना है और अभी तत्काल बिहार विधानसभा चुनाव में उठे बेरोजगारी को नजीर बनाते हुए उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जी जान से लग कर सभी आम जन मानस को जागरूक करने का कार्य करें , बैठक में मुख्य रूप से गोस्वामी गौरव भारती , रत्नेश मिश्र , अकबर अली , अनिल तिवारी , के.सी. पांडेय , चंद्रबदन यादव , बबलू यादव , रामकिशुन पाल , बृजमोहन यादव , उमेश पाठक , रमेश चन्द्र त्रिपाठी , जानकी चतुर्वेदी , सन्ध्या तिवारी , भानमती , लक्ष्मी शंकर गिरी , कविता , विन्देश्वरी , कैलाश साहनी , विंध्याचल सिंह , लाल चंद्र , सुग्रीव पासवान , केशव , बलराम , नरसिंह तिवारी , मो सफीक , मो हसन अली , सत्य नरायन मिश्रा , बिंद्राबन पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे     |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट