आज के बच्चे कल के भविष्य है इन्हें उच्च कोटि की शिक्षा पाने का पूरा अधिकार है :- गुड़डू खान 

महाराजगंज / नौतनवा |       आज नौतनवा स्थित बचपन ए.प्ले.स्कूल व ए.बी. इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्त्वाधान में दीपावली को सेलिब्रेट करने के लिए आशादीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कोरोना को देखते हुए स्कूल के समस्त अध्यापक , स्कूल के छात्र – छात्राएं तथा उनके अभिभावकों ने सोसल डिस्टेंस के साथ हिस्सा लिया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है और इनके कंधों पर देश का पूरा दारोमदार होता है और इन्हें उच्च कोटि की शिक्षा पाने का पूरा अधिकार है स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने बताया कि कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बावजूद हम अपने बच्चो के लिए ऑनलाइन क्लास चला कर उनसे जुड़े रहे तथा कई कार्यक्रमो में ऑनलाइन हिस्सेदारी कर अपनी उपयोगिता साबित की , ऐसे लोगो को मुख्य अतिथि ने वैज लगाकर तथा पुरस्कार देकर पुरष्कृत भी किया , यह सबके लिए एक अलग तरह का अनुभव रहा , इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक बिरेन्द्र तिवारी , मनीष वेरिवाल , आदर्श , विवेक , संतोष कुमार , गोल्डी चोखानी , नितेश चोखानी , रीतिका , रेयान , अनन्या , लक्ष्य , आकृति आदि लोगो ने हिस्सेदारी कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया    |

नौतनवा तहसील से विजय गुप्ता की रिपोर्ट