वन विभाग की मिली भगत से कटरही है सागौन की लकड़ियाँ , जिम्मेदार मौन 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |       एक तरफ जहां सरकार जिव जन्तुवों के खातिर पर्यावरण को बढ़ावा देने में लगी हुई है कि इंसान को सुद्ध आक्सीजन मिल सके वहीँ दूसरी ओर वन विभाग के ही कुछ अधिकारी व कर्मचारी चंद रुपयों की खातिर पर्यावरण को कटवाने में लगे हुए हैं महाराजगंज थाना परसा मलिक के ग्राम सभा सेखुआनी के टोला शंकरपुर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बता दे कि शंकरपुर निवासिनी सितारा देवी स्वर्गीय नरायण की पत्नी का कहना है कि बिना मेरे अनुमति के कुछ दंबग किस्म के व्यक्ति मेरे पति का लगाया हुआ सागौन की लकड़ी काट दिये हैं महिला ने तुरन्त इसकी जानकारी घोड़ाहवां वन चौकी के फारेस्टर जितेंद्र कुमार गौड़ को दी , मौके पर पहुँचे फारेस्टर को पीड़ित महिला ने अपनी आप बीती सुनाई , फारेस्टर ने लकड़ी को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए अब देखना यह है कि फारेस्टर अपनी जिम्मेदारी पर कितना खरा उतर रहे हैं खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी       |