इंटर कालेज में हुया छात्र संसद का गठन

नौतनवां (महराजगंज)
नौतनवां नगर के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का पुनर्गठन किया गया , विगत वर्ष चुने गये पुराने संसद सत्र की कार्यसमिति भंग करके  , नये कार्य समिति का निर्माण उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुयी जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक कैलाश नाथ सिंह ने की , कार्यक्रम में बौद्धिक क्षमता के आधार पर कैबिनेट स्तर के प्रत्याशियों से प्रश्न पूछे गये , जिन छात्रों ने सही जवाब दिया ।

उन्हें उस पद का दायित्व सौंप दिया गया  इस पर शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिये सर्व सम्मति से सत्यम कुमार अध्यक्ष, कार्तिकेय कसौधन उपाध्यक्ष, अंकुर मिश्रा प्रधानमंत्री, खुशबू प्रजापति छात्र संसद की महामंत्री, राज गौड़ सेनापति, अभिषेक कुमार उपसेनापति के रूप में चयन किया गया , अन्य पदों का निर्वाचन उनकी अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए किया गया , वंदना प्रमुख बहन मुस्कान मिश्रा, अंशिका पाण्डेय, प्रगति सिंह, साक्षी शर्मा, अर्चना जायसवाल आदि ने विभिन्न पद भार ग्रहण किये  ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जनमेजय सिंह ने कहा पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों की परिवित्तियों के विकास हेतु व नागरिक बोध, व्यक्तित्व शक्ति के विकास हेतु छात्र मण्डल का गठन किया जाता है , विजय प्रतियाशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए नव निर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश सिंह, दिवाकर पाण्डेय, शिव प्रसाद मिश्रा, नंदलाल सिंह, अब्दुल कलाम, ओम प्रकाश मिश्रा, अमित मिश्रा, श्यामू यादव, सावन कुमार, आशीष सिंह, सूरज गौड़, कुमारी प्रिया जायसवाल, श्वेता शर्मा, प्रदीप कुमार अग्रहरि, अभिषेक वाल्मीकि, अनिता मिश्रा, रविन्द्र विश्वकर्मा, कुमारी आयुषी जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, मोनी गुप्ता, जयप्रकाश मिश्र, आस्था मजूमदार, सुनैना, नम्रता वर्मा, प्रेमशीला मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे  ।