वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने गरल प्रभारियों के साथ की बैठक

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |    पुलिस लाइन मेस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ऑपरेशन गरल प्रभारियों व आबकारी विभाग के प्रभारियों के साथ बैठक कर जनपद के सभी थानों पर तैनात गरल प्रभारियों से कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब अगर बिकता है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए अगर किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से कच्ची शराब या अवैध शराब बिकती हुई पाई गई तो गरल प्रभारी , हल्का बीट प्रभारी तथा चौकी प्रभारी के साथ साथ थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे इसलिए सभी गरल प्रभारी अपने – अपने क्षेत्रों में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दे जिससे आम जनमानस शराब माफियाओं के चंगुल से बचा रहे गरल प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कितने वैध शराब की दुकान है तथा उनके क्षेत्र में अवैध तरीके से कौन – कौन कहां कहां शराब की बिक्री कर रहा है , कितने के ऊपर कार्रवाई की गई और कितने के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो क्यों नही की गयी , उनके क्षेत्र में लहन महुआ बेचने वालों की संख्या कितनी है उनके ऊपर क्या कार्रवाई की गई सभी गरल प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में लहन बेचने वालों को पूर्ण रूप से अंकुश लगाएं जिससे कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों पर अंकुश लगाया जा सके साथ में ही दूसरे प्रदेशों व अन्य जनपदों से अवैध तरीके से शराब लाकर बेचेने वाले शराब तस्करों पर गरल प्रभारी आबकारी विभाग से सामंजस बनाते हुए अवैध कारोबारियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाएं जिससे शराब से होने वाली घटना व दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके यह सभी थानों पर तैनात गरल प्रभारियों की जिम्मेदारी है जो अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए अपनी अपनी ड्यूटी करें जिससे गोरखपुर जनपद अवैध व कच्ची शराब से मुक्त रहे   |