वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बांसगांव व बेलीपार थाने का किया औचक निरीक्षण

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार बांसगांव व बेलीपार थाने तथा क्षेत्राधिकारी बांसगांव कार्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाने पर रखे अभिलेखों की जांच कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थाने के औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच कर लंबित विवेचनाओ को जल्द निपटाने के निर्देश दिए
इससे पूर्व उन्होंने थाने पर लगाई गई हेल्प डेस्क पर अपना टेम्परेचर चैक कराया उन्होंने अधीनस्थों को थाने की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा थाने पर आने वाले सभी आगंतुकों का थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद उनके समस्याओं का निराकरण बिना किसी भेदभाव के करें जिससे फरियादियों को समस्याओं से निदान मिल सके निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग में अफरा तफरी का माहौल बना रहा साथ में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी के वातानुकूलित कक्ष का उद्घाटन किया पुलिस चौकी पर एस.एस.पी. ने पौधरोपण करने के बाद कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए समय – समय पर पौधेरोपण करना चाहिए हर शुभ अवसर पर एक पौधा लगाएं और दूसरों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी बांसगांव निलेश सिंह थाना अध्यक्ष बांसगांव जगत नारायण सिंह थाना अध्यक्ष गगहा राज प्रकाश भी रहे मौजूद   |