विकास के नाम पर ग्राम प्रधान का विकास

जौनपुर |  जहाँ देश के विकास के लिए योगी सरकार काम कर रही है वही कई  ऐसे  गांव  है जहां गांव का विकास तो नहीं लेकिन वहा के स्थानीय प्रशासन के साथ साथ ग्राम प्रधान का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है |

हम बात कर रहे है उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला स्थित भोड़ा गांव की जहाँ ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से काम के नाम पर लाखो का गमन किया जा रहा है |
लेकिन यहां की स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में नजर आ रही है , विकास का नारा लगाने वाली सरकार के अधिकारी और ग्राम प्रधान अपना विकास करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है ऐसा स्थानीय लोगो का कहना है |
सूत्रों की माने तो कई काम तो ऐसा होता है कि काम हुया ही नहीं और बिल पास हो जाता है , या फिर काम कम पैसा जायदा निकाल लिया जाता है ,जिसका पैसा ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी की जेब में जाता है लेकिन इनके खिलाफ आवाज उठाये कौन  ?
आखिर विकास का दावा करने वाली बीजेपी सरकार इन लोगो की जांच क्यों नहीं कराती यह एक बड़ा सवाल बन गया है , आखिर  आम आदमी का पैसा  कब तक इस तरह से लुटता रहेगा और सरकार बड़े बड़े दावे करती रहेगी ?
क्या ऐसे ग्राम प्रधानों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की जांच कर कार्यवाही होगी या सिर्फ आम जनमानस की जेब कतरी जाएगी , और सरकारे दावे पे दावे करती नजर आएगी , की विकास तो बड़ी तेजी से हो रहा है
यह तो उस फ़िल्मी गाने की तरह है जिसमे गाया गया है कि वादा तेरा वादा वाडे पे मै तो मारा गया |