वित्त विहिन विद्यालय प्रबंधक संघ ने बैठक कर जताया रोष

गोला गोरखपुर  ।
गोला ब्लाक के गोपालपुर मे उत्तर प्रदेश वित्त विहिन विद्यालय प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।तथा विद्यालय संचालन के समक्ष आने वाली कठिनाइयों,समाधान एंव बेहतर शिक्षा देने पर विचार किया गया  ।
बुधवार को आयोजित बैठक कि अध्यक्षता करते हुए संघ के संस्थापक एंव राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विगत 11 जनवरी को जारी शासनादेश अत्यंत कठोर एंव अव्यवहारिक है।जिसके अनुसार आठवीं कक्षा तक मान्यता लेने हेतु शुल्क को 20गूना तक बढा दिया गया तथा किरायेदारी के आधार पर मान्यता प्राप्त स्कूलों को विद्यालय भवन व जमीन समिति के नाम से रजिस्ट्री कर फिर से मान्यता लेने का प्रावधान है  ।
उन्होंने इस शासनादेश को कम शुल्क लेकर बेहतर शिक्षा दे रहे हमारे स्कूलों को पूंजिपतियों के दबाव मे बंद करने की शाजिश बताया तथा इसके विरुद्ध जल्द ही आंदोलन छेडने की चेतावनी दिया वाचस्पति दूबे ने कहा कि हमारे स्कूलों की पहचान कम शुल्क लेकर बेहतर शिक्षा देने की रही है  ।

इसकी निरंतरता को बनाए रखा जाना चाहिए कार्यक्रम का संचालन पं. जवाहरलाल नेहरू एकेडमी गोपालपुर के प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर जीतेन्द्र रावत,अखिलेश मौर्य,संजय मौर्य,सुग्रीव चौरसिया,आदि लोग मौजूद रहे  ।