विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु समर कैंप का आयोजन

विनय शर्मा दीप

जौनपुर   |  नानक पब्लिक स्कूल हरबसपुर , फूलपुर – जौनपुर  के सफल वार्षिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद छात्र – छात्राओं हेतु “समर कैम्प 25 मार्च से 01 अप्रैल आयोजित किया गया है कार्यक्रम की रूप रेखा विद्यालय के चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह जी ने स्वयं तय किया है उन्होंने कहा  बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब तक शिक्षा के साथ अन्य कौशलों की अनुभव न हो |

प्रत्येक दिन प्रार्थना उपरान्त योगाभ्यास व ज्ञान श्री अचल हरिमूर्ति ( सह-रा. प्र. पतंजलि योग उ. प्र. पूर्वी, ) श्री जगदीश योगी ( त. प्र. सदर युवा भारत पतंजलि जौनपुर ) व राज यादव ( महा. यु.भा.प.जौ. ) के द्वारा कराया जाता है  |

योगाभ्यास के बाद छात्र – छात्राओं को अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा – जूडो -कराटे, नृत्य, खेल-कूद , हस्तकला , चित्रकला , मेंहदी प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता व अन्य का अभ्यास कराया जाता है , छात्रों में काफी उत्साह है जो भारी संख्या में प्रतिभागी है , विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती देवेंदर कौर ने कहा कि “छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु मैं हर तरह से कटिबध्द हूँ और रहूंगी   |

वहीं विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं कार्यक्रम की सफलता हेतु तन-मन से समर्पित हैं , विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील शुक्ला ने कहा  इन प्रतियोगिताओं व योगाभ्यास से बच्चों का शारीरिक , बौद्धिक विकास होता है और इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य, सुरक्षा का भी ज्ञानार्जन होता है    |