विवादित पत्रकार भवन पर ठाणे मनपा की तोड़ू कार्रवाई

ठाणे |      ठाणे शहर स्थित गांवदेवी मैदान परिसर के पास पत्रकार भवन की धोखादायक इमारत को देखते हुए ठाणे जिला पत्रकार संघ के अथक प्रयासों के बाद ठाणे महानगर पालिका की ओर से 10 सितंबर से तोड़ू कार्रवाई शुरू हुई थी लेकिन किसी कारण से कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष संजय पितले ने जिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही महापौर नरेश म्हस्के , मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा , नौपाड़ा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे ने निवेदन दिया था अध्यक्ष संजय पितले ने बताया कि सन 2 हजार में पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के हाथों भूमि पूजन किया गया था और यह जमीन ठाणे जिला पत्रकार संघ को दी गईं थी उस समय कोकण सकाल के संपादक राजाराम माने , मिलिंद नरेंद्र बल्लाल , सपा जोशी के मांग पर यह जगह मिली थी
जिस जगह पर पत्रकार भवन बनाने की ठेकेदारी किशोर शर्मा व राजन शर्मा को मिली थी ठेकेदार शर्मा ने पूरी जगह पर अनाधिकृत तरीके से बिल्डिंग बनाकर कई लोगो को बेंच दिया पिछेले 22 वर्षो से इस जगह का उपयोग अन्य लोगों को देकर कर रहे थे बताया गया कि पहली मंजिल पर पत्रकारों के लिए भवन बनाये गए थे परन्तु शर्मा द्वारा पिछेले 20 , 22 वर्षो से मिली जगह पर शर्मा द्वारा कब्जा किया गया था बने हुए पत्रकार भवन को ठाणे जिला पत्रकार संघ को नही सौपीं गई थी   |

अध्यक्ष पितले ने कहा कि खुद को पत्रकार बताने वाले किशोर शर्मा के ऊपर धोखाधड़ी के कई मामले ठाणे के नौपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज है फर्जी पत्रकार शर्मा द्वारा अनधिकृत तरीके से खड़ी की हुई बिल्डिंग को कुछ बिल्डरों को लाखों रुपये लेकर बेच भी दिया गया है इस तरह के गम्भीर आरोप ठाणे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले ने किशोर शर्मा व राजन शर्मा के ऊपर किया है जिस जगह के विषय में शर्मा द्वारा किये भ्रष्टाचार को लेकर ठाणे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले ने अनेको बार शिकायतों के तौर पर शासन प्रशासन को जानकारी दी थी मामला कोर्ट में गया इधर बिल्डिंग भी पुरानी होने के कारण अति धोखादायक स्थिति में पहुंच गई जिसकी शिकायत ठाणे मनपा को की गई      |