विश्वकर्मा महासभा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया

वाराणसी |  ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में प्रदेश भर के सांगठनिक इकाइयों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया इसी क्रम में लोहटिया स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा पर बल देते हुए कहा किसी भी कीमत पर हरे भरे पेड़ पौधों को नहीं काटना चाहिए क्योंकि पेड़ पौधों के बल पर ही हमें स्वच्छ वातावरण एवं शुद्ध वायु मिलती है जो हम सभी के लिए जीवन दायक है पेड़ पौधों के कारण वातावरण और मौसम का चक्र संतुलित रहता है इसलिए पर्यावरण संरक्षण हम सभी का सामाजिक कर्तव्य है ।

उन्होंने पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति सभी को सचेत और जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए पेड़ पौधों की सुरक्षा के साथ घर घर में पेड़ पौधे लगाने की अपील की इस मौके पर कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश विश्वकर्मा एडवोकेट जिलाध्यक्ष लीगल सेल वाराणसी बृजमोहन दास विश्वकर्मा मोहित विश्वकर्मा पीयूष विश्वकर्मा तरुण विश्वकर्मा प्रियांशु विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा प्रमोद विश्वकर्मा राम कुमार विश्वकर्मा अर्जुन विश्वकर्मा रिंकी विश्वकर्मा आरती विश्वकर्मा आरोही विश्वकर्मा नदीम भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे  ।