छात्र नेता ने एडीएम सिटी व नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन 

गोरखपुर |      गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेता मनीष ओझा के नेतृत्व मे तीन दर्जन ग्राम जंगल रामलखना वासियो के साथ 2 सुत्रीय ज्ञापन ए.डी.एम. प्रशासन आर.के. श्रीवास्तव के माध्यम से गोरखपुर जिलाधिकारी को सौपा , इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट से छात्र नेता मनीष ओझा की नोक झोक भी हुई , छात्रनेता मनीष ओझा ने कहा कि जंगल रामलखना वासी पंकज यादव व अयोध्या विश्वकर्मा द्वारा यह जानकारी दी गई है कि जंगल रामलखना की मतदाता सूची मे दूसरी ग्राम सभा के व्यक्तियों का नाम सम्मिलित है और कुछ नाम तो ऐसे है जिसका कोई पता ठिकाना ही नही है जिसपर मनीष ओझा ने ग्रामवासियों के साथ 2 सुत्रीय माॅग पर गोरखपुर ए.डी.एम. प्रशासन को सौपते हुए यह कहा कि तत्काल मतदाता सुची में संशोधन करते हुए मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्यवाही की जाए , प्रदर्शन व ज्ञापन सौपने वालो में
नारायण दत्त पाठक , प्रतीक त्रिपाठी , प्रकर्ष पाण्डेेय , पंकज यादव , शुभम गौड़ , सुमित भारद्ववाज , अयोध्या विश्वकर्मा , रामेश्वर विश्वकर्मा , अनिरूद्ध निषाद , संतोष यादव , उमेश निषाद , अजय विश्वकर्मा , रितेश यादव , विजय बहादुर यादव , दिग्विजय यादव , आनन्द छोटक विश्वकर्मा , दुधनाथ , रामचन्द्र , नरसिंह पासवान , आकाश पासवान , परशुराम यादव , सिंटू यादव , दिनेश मौर् सोनू निषाद , विवेक यादव , राजू , संजीव कुमार निषाद , रामदेव साहनी , शंकर निषाद , उपेन्द्र यादव , ऋषिकेश यादव , धीरज यादव आदि लोग मौजूद रहें           |