विश्वकर्मा महासभा सर्दी में गरीबों का मददगार बन आया आगे 

वाराणसी |      सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं उन्हे तलाश रहती है जो ठंड से बचाने में मददगार हो सके , जिससे ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े , बहुत से गरीब सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते हुए जीने को मजबूर रहते हैं ऐसे ही फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले भिखारी गरीब श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार बनकर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा आगे आया है जो गरीबों और जरूरतमंदों की पीड़ा को समझते हुए कंबल बांटने और अलाव जलाने का काम कर रहा है महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज बी.एच.यू. ट्रामा सेंटर सुंदरपुर सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में ठिठुरती हुई सर्दी से राहत‌ हेतु गरीबों में बड़ी संख्या में कंबल बांटने के साथ ही अलाव जलाया गया , उन्होंने बताया कि जनपद एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जलाने तथा कंबल बांटने का सिलसिला 15 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नंद लाल विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , राजकुमार विश्वकर्मा , दयाल विश्वकर्मा सहित क्षेत्रीय पार्षद इंद्र बहादुर सिंह व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे    |