विश्वकर्मा समाज का युवा जागरुकता व संक्रांति स्नेह मिलन समारोह संपन्न 

युवा ऊर्जा का स्रोत :- अशोक विश्वकर्मा

डीडीयू नगर |       स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में डीडीयू नगर स्थित के बी सभागार में विश्वकर्मा समाज का मकर संक्रांति परिवारिक स्नेह मिलन व युवा जागरुकता समारोह संपन्न हुआ , इस अवसर पर मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की , उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत के महान चिंतक , देशभक्त , दार्शनिक , युवा सन्यासी तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं आदर्श व्यक्तित्व के धनी महापुरुष थे , विवेकानंद ने कहा था कि सारी शक्ति आपके भीतर मौजूद हैं उस पर विश्वास रखो और आगे बढ़ो , उन्होंने लोगों को प्रेरित करने के लिए काफी कुछ कहा है उन्होंने कहा उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि अपने लक्ष्य तक न पहुंच जाओ , उनका मानना था कि सामाजिक स्वतंत्रता तथा समानता के बीच सामंजस्य बिठाकर ही सामाजिक उत्थान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है भले ही प्रवृत्ति में असमानता हो परंतु सभी के लिए समान अवसर तथा कमजोर लोगों के लिए अधिक अवसर उपलब्ध कराया जाना चाहिए , उनका सामाजिक दर्शन गीता के कर्म योग की अवधारणा से प्रेरित है उन्होंने कहा कि सच्ची स्वतंत्रता और स्वाभिमान तभी है जब व्यक्ति मानसिक गुलामी और हीनता की भावना से मुक्त हो वह समाज को राजनीति से उपर मानते थे , उन्होंने समाज सेवा को ही धर्म माना है उनके विचार देश तथा युवाओं के लिए सदैव प्रासंगिक रहेंगे , कार्यक्रम में नव वर्ष एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामना व्यक्त की गई तथा युवाओं को समाज कार्य में आगे आने का आह्वान किया गया , इस अवसर पर परंपरागत शिल्पकारों व कारीगरों को भारत सरकार द्वारा जारी हस्तशिल्प पहचान पत्र का वितरण किया गया , कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा समाज चंदौली जनपद के जमीनी नेता व पूर्व प्रधान भानु विश्वकर्मा के असामयिक दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई , कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने व संचालन चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया , विचार व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंद लाल विश्वकर्मा , लोचन विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा , कवि सुरेश विश्वकर्मा , धीरेंद्र शर्मा , मंटू महेंद्र विश्वकर्मा , राकेश विश्वकर्मा , पिंटू विश्वकर्मा , सुरेंद्र विश्वकर्मा , सचिन विश्वकर्मा , हीरालाल विश्वकर्मा , दीपक विश्वकर्मा , राहुल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे          |