विश्वकर्मा समाज को हक के लिए संगठित होकर करना होगा संघर्ष :- अशोक विश्वकर्मा

मिर्जापुर |     विश्वकर्मा समाज के राजनैतिक भागीदारी सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा सांगठनिक विस्तार हेतु चलाए जा रहे एकजुटता स्वाभिमान आंदोलन के तहत ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में आज विश्वकर्मा स्वाभिमान भागीदारी सम्मेलन पैड़ापुर स्थित संत निरंकारी भवन में संपन्न हुई , सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज को मौजूदा समय में भेदभाव , जुल्म , उत्पीड़न , अपहरण , बलात्कार , हत्या जैसी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा सामाजिक सुरक्षा एवं राजनैतिक भागीदारी के सवाल पर समाज काफी पिछड़ा हुआ है , सामाजिक पहचान अस्तित्व और स्वाभिमान के सामने गंभीर संकट है समाज के खोए हुए गौरव को पुनः स्थापित करने एवं सर्वांगीण विकास सामाजिक न्याय तथा भागीदारी के लिए समाज को संगठित होकर संघर्ष करना होगा उन्होंने कहा जातीय ध्रुवीकरण वाली राजनैतिक व सामाजिक व्यवस्था में पद , लाभ , प्रत्याशी तथा जुल्म और उत्पीड़न लंबे समय से जातीय आधार पर होता चला आ रहा है उन्होंने कहा राजनीतिक साजिश के तहत आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र हो रहा है जिसका सीधा असर और नुकसान अति पिछड़े विश्वकर्मा समाज को होगा , देश के मुट्ठी भर संगठित लोगों ने हमारे वोट के बल पर सत्ता के सभी स्रोत और संसाधन को हथिया रखा है आज सभी राजनीतिक दलों में समाज के बहुत से रहनुमा सक्रिय हैं लेकिन वह खुद को पार्टियों से बाहर नहीं कर पाए और उनका निजी स्वार्थ लाभ एवं वोट की राजनीति के सिवाय कोई सामाजिक सरोकार नहीं है ऐसे लोग सामाजिक धरातल पर कितने मजबूत हैं समाज को इसे भी समझना होगा , दलीय निष्ठा तथा वोट के लिए इन्होंने समाज को कई टुकड़ों में बांट दिया है आजादी के बाद से धोखा खाये शोषित वंचित विश्वकर्मा समाज अब उद्वेलित महसूस कर रहा है इसलिए महासभा ने फैसला किया है कि सबसे पहले समाज को बड़े पैमाने पर संगठित करने का देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा , इसके लिए गांव गांव जाएंगे समाज को जगायेंगे और कमेटियां भी बनाएंगे , सम्मेलन में संगठन का विस्तार करते हुए युवा प्रकोष्ठ जनपद मिर्जापुर का ओमप्रकाश विश्वकर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. प्रमोद कुमार विश्वकर्मा , नंदलाल विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , एडवोकेट दीनदयाल विश्वकर्मा , राम लोचन विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा , मुन्नी लाल विश्वकर्मा , दयाल विश्वकर्मा , मनोज विश्वकर्मा , पन्नालाल विश्वकर्मा , पुनवासी विश्वकर्मा,  रमाशंकर विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा , शीतला प्रसाद विश्वकर्मा , रमेश विश्वकर्मा , मुकेश विश्वकर्मा , हरिश्चंद्र विश्वकर्मा , सुभाष विश्वकर्मा , विनय विश्वकर्मा , रमाशंकर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे   |