वृक्षारोपण कर व्यापारियों को मिली संतुष्टि 

ठाणे |       ठाणे शहर स्थित येऊर गांव में रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्युकेशनल अण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगातार कई सालों से पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण किया जाता है संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि संस्था हमारे ट्रस्ट का मात्र एक ही उद्देश्य है कि हमारे देश वासियों को हो रहे प्रदूषण से निजात मिले , वहीं संस्थान इस अभियान से जुड़ने के लिए जन – जन को जागरुक करने के लिए प्रयास में जुटी हुई है हर सप्ताह संस्था द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है तथा संस्था ने अपना 110 वां वृक्षारोपण अभियान में तमाम प्रजातियों के पेड़ पौधों का रोपण करती है वहीं रविवार को इस अभियान में उद्योगपति विनोद जैन , विकासक मदनलाल कुमावत , ट्रांसपोर्टर मुकेश शर्मा , समाजसेवक एस.बी. वर्मा , समाजसेवक सीताराम वर्मा , धर्मराज जैसवार , राहुल सिंह संस्था से जुड़े तथा सभी लोगों ने पौधरोपण किया , इस अभियान में शामिल होने वाले व्यवसायियों के साथ अन्य लोगों ने भी धनराशि व श्रमदान देकर अभियान में अपना सहयोग दिया तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव संस्था से जुड़कर कार्य करने का आश्वासन दिया , इस अवसर पर समाजसेवक रमेश शर्मा , ज्वेलर्स के व्यापारी पंकज जैन , रंजीत सिंह , अध्यापक रवि कुशवाहा , मनोज यादव , गोपाल ठाकुर , सिद्धार्थ कांबले , राहुल कांबले , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , सूरज राजभर , रोहित सिंह , रामकृष्ण दुबे , सुधांशू विसोइ , मृत्यंजय श्रीवास्तव , मनीष सिंह , विशाल मौर्या , धर्मेंद्र विश्वकर्मा तथा अन्य ने अपना श्रमदान दिया    |