वृक्षारोपण मानव को देता है जीवन संरक्षण

ठाणे | प्रकृति द्वारा पृथ्वी पर इंसानों को दिए गए कई उपहारों मे से अतिमहत्वपूर्ण उपहार अर्थात वृक्ष की अहमियत को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय ठाणे द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कार्यालय परिसर के गार्डन का उद्घाटन स्थानीय प्रधान कार्यालय , मुंबई मेट्रो के महाप्रबंधक जूही स्मिता सिन्हा के करकमलों से किया गया , इस अवसर पर जूही सिन्हा ने बताया कि पेड़ इंसानो से जितना लेते है उसके बदले कई गुना लौटाते है और कोरोना काल में ऑक्सीज़न के सिलेंडर के लिए मनुष्य की मजबूरी का उल्लेख करते हुए उन्होंने पेड़ों से सदियों से मिलनेवाले निःशुल्क ऑक्सीज़न की बहुमूल्यता प्रर प्रकाश डाला |

आपको बता दे कि कोविड 19 से उत्पन्न हुई नाजुक परिस्थितियों में शुद्ध पर्यावरण की प्रासंगिकता पर ज़ोर देते हुए जूही सिन्हा ने देश के सतत आर्थिक , सामाजिक और तकनीकी विकास के साथ – साथ पर्यावरण को बचाने के लिए हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी के बारे में बताया तथा इस दिशा में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निभाई जा रही अग्रणी भूमिका का जिक्र किया और अगली पीढ़ी के लिए प्रदूषण मुक्त , साफ – सुथरा पर्यावरण बनाने की दिशा में प्रयास करने पर ज़ोर दिया , इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) ठाणे अतुल राठी ने वृक्षों की ऑक्सीज़न तक सार्थकता को सीमित न रखते हुए पेडों के इंसानियत पर अनगिनत उपकार का जिक्र किया तथा विकास की इस अंधी दौड़ में पेडों को काटने के कारण हुए दुष्प्रभाव और हरियाली के दर्शन के साथ शरीर में संचारित नई ऊर्जा और तरोताजापन के बारे में बताया , इस कार्यक्रम में बैंकिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले स्टाफ सदस्यों को महाप्रबंधक जूही सिन्हा के करकमलों से सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ठाणे सेंट्रल के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप्ता कुमार प्रधान , एस.एम.ई. के सहायक महाप्रबंधक धीरज मनचन्दा के साथ साथ प्रशासनिक कार्यालय ठाणे के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और यह कार्यक्रम ठाणे मॉड्यूल में कार्यरत बैंक के स्‍टाफ सदस्‍यों में एक अविस्‍मरणीय स्‍मृति अंकित कर गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *