व्यापारियों के हित में हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार सुरेश चन्द जयसवाल

बलिया |     रसड़ा संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति की बैठक समिति के उपाध्यक्ष हरिंदर वर्मा के आवास पर किया गया जिसमें समिति ने यह निर्णय लिया है कि श्रम विभाग के पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य जिन दुकानदारों का लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया है उनका समिति अपने माध्यम से कराने के साथ ही नये सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी अध्यक्ष सुरेश चन्द जयसवाल ने कहां की किसी तरह के अफवाह से बचे और सावधान रहने को कहा और कहा कि चल रहे वित्तीय वर्ष में समिति द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं उन्होंने यह भी कहा कि समिति व्यापारियों के हित में हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेगी , महामंत्री विनोद शर्मा ने कहा की समिति के लिए कार्य करने वाले सभी कार्य समिति अनुशासित सिपाही के रूप में कार्य करना चाहिए , बैठक में भगवान , मोहम्मद यूनुस , शौकत अली , सुबोध कुमार , सुधीश कुमार , प्रवीण कुमार , छोटे लाल वर्मा , जुग्गी लाल सोनी , लवकुश , सत्यनारायण , राधेश्याम , बैठक की अध्यक्षता दीनानाथ और संचालन रामचंद्र प्रसाद ने किया    |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा