शराब की दुकानें खुलते ही लगी लम्बी लाइनें 

वाराणसी  |  कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन होने के बाद शराब की दुकान 40 दिनों से कुछ राज्य को छोड़कर बंद थी , 3 मई को मुख्यमंत्री के बैठक के बाद शराब की दुकान 4 मई से खोलने का आदेश जारी किया गया , इसकी भनक पीने वालों तक पहुंची तो गांव में जगह-जगह पांच-सात लोग आपस में कानाफूसी करते हुए दिखे , ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जब जानकारी हुआ कि शराब की दुकान कल से खुल जाएंगे तो उन लोगो में मायूसी दिखी , वाराणसी के भूल्लनपुर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान पर दुकान खोलने से पहले ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।
सेल्समैन लोगों से बार-बार अपील करते रहे कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाइन लगाए , भीड़ इकट्ठा हो जाने के बाद सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे , मौके पर भूल्लनपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर मडौली चौकी इंचार्ज अजय दुबे मय फोर्स के साथ पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश देते हुए लोगों की लंबी लाइन लगवाई और लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए दिखे ।