शहरी-आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत मंद लोगों को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण

ठाणे |     सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट व गुरुद्वारा श्री नानक दरबार की ओर से कोरोना काल में ठाणे , मुंबई व महाराष्ट्र राज्य के मराठवाड़ा के पाटोदा गांव में सिकलीगर व आदिवासी समुदाय के लोगों को जीवनावश्यक वस्तुओं सामानों का वितरण किया गया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा माताजी दविंदर कौर ने बताया कि शहर में तमाम संस्थाएं है जो कि अलग – अलग क्षेत्रों में अपना कार्य करती है लेकिन हमारी यह संस्था पिछले कई सालों से आदिवासी समुदाय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्था है संस्था ने अभी मराठवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदाय व ग्रामीण इलाकों के महिलाओं को सुधारने के लिए उनके शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया उन्होंने ने बताया कि सबसे पहले वहां की दो महिलाएं हमारे संपर्क में आकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने विचार हमारे पास प्रकट किया और बताया कि यहां शिक्षा का बहुत अभाव है इसके बाद संस्था ने उन महिलाओं के साथ साथ और भी महिलाओं व लड़कियों को शिक्षा के साथ ही शिलाई मशीन सिखवाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया साथ ही सेनेटरीकिट , दुध पावडर , बिस्किट आदि का भी वितरित किया गया इस अवसर पर केसर सिंह , गुरुचरण सिंह , प्रवीन कौर , जगविंदर सिंह जसल , कृपाल सिंह बटल , परमपाल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा    |