शहर में बढी उद्धव समर्थकों की सक्रियताविभागीय मेलावा में उमड़ा जनसैलाब

ठाणे । ठाणे शहर में शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के समर्थकों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है शिवसेना पदाधिकारियों की अगुवाई में विभागीय मेलावा आयोजित करने का सिलसिला शुरू हो गया है शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे के ठाणे दौरे के बाद स्थानीय शिवसेना पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में अति उत्साह देखा जा रहा है , ठाणे के खोपट में हुए सफल शिवसेना मेलावा के बाद एक बार फिर शिवसेना ने घोड़बंदर परिसर में शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को सीधी चुनौती दी है , माजीवाड़ा ओवला विधानसभा क्षेत्र संपर्क प्रमुख और पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा ने शिवसैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की शिवसैनिकों के हुंकार के समक्ष आगे कोई टिक नहीं सकता , शिवसेना ठाणे जिला शाखा विभागीय मेलावा का आयोजन घोड़बंदर रोड परिसर के मोमाई मा हॉल ,ऑरमाल में किया गया , मेलावा में निष्ठावान शिवसैनिकों की लंबी कतार देखी गई शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी मेलावा में अपनी उपस्थिति दर्शा करघोड़बंदर परिसर के शिवसैनिकों को प्रोत्साहित किया । 

साथ ही निर्देश दिया कि वे आगामी चुनावों को देखकर अभी से तैयारी में जुट जाएं मेलावा में ओवळा माजिवडा विधानसभा संपर्कप्रमुख नरेश मणेरा ने स्थानीय शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के शिवसैनिकों की निष्ठा सदैव हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाला साहेब ठाकरे के विचारों के प्रति रही है , पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को कमजोर आंकना विरोधियों के लिए बहुत बड़ी भूल होगी पोरबंदर परिसर में आयोजित शिवसेना के विभागीय मेलावा में सांसद राजन विचारे ,लोकसभा संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख, जिला प्रमुख केदार दिघे, प्रवक्ता चिंतामणी कारखानीस, शहरप्रमुख प्रदीप शिंदे, उपजिला प्रमुख सुनील पाटिल, महिला आघाडी जिल्हा संघटिक समिधा मोहिते, युवासेना विधानसभा अधिकारी नटेश पाटिल के साथ ही विभागप्रमुख, उपविभागप्रमुख, शाखाप्रमुख, उपशाखा प्रमुख, गटप्रमुख, महिला आघाडी, युवासेना पदाधिकारी और शिवसैनिक आदि उपस्थित रहे , इस अवसर पर मान्यवरों ने शिवसैनिकों का मार्गदर्शन किया साथ ही आयोजित कार्यक्रम के दौरान ठाणे उपशहरप्रमुख दीपक साळवी को जन्म दिवस पर संपर्कप्रमुख मणेरा ने शुभेच्छा दी ।