शाहगंज रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर उत्तर रेलवे महाप्रबंधक को पत्र

जौनपुर |  शाहगंज रेलवे स्टेशन से जुड़ी विविध समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर युवा कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दुबे ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है , पत्र में प्रशांत अग्रहरी, अरुण गुप्ता, जया दुबे, संदीप राजभर ,अतुल राजभर तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव के भी हस्ताक्षर हैं , पत्र में शाहगंज- अमेठी रेल लाइन परियोजना का कार्य प्रारंभ करने, वरुणा एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस ,दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस समेत कोविड-19 के चलते निरस्त की गई समस्त ट्रेनों को चलाने की मांग की गई है पत्र में इंदौर – पटना एक्सप्रेस को शाहगंज में ठहराव की मांग की गई है ।

मुंबई ,कोलकाता, नई दिल्ली ,चेन्नई जैसे महानगरों के लिए यहां से नई ट्रेन चलाने की मांग की गई है , एजे पैसेंजर को जौनपुर की वजाय शाहगंज से चलाने की मांग की गई है, ट्रेनों के साथ-साथ पत्र में शाहगंज रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने, रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने, प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने, यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा देने,घटिया निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि की भी मांग की गई है ।