शिक्षकों के हितों की लड़ाई सदैव लड़ता रहूंगा :- डॉ. विभ्राट चंद कौशिक

कौड़ीराम , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ. विभ्राट चंद कौशिक ने आज ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण किया और कोरोना संकट में शिक्षकों से ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने सरकारी विद्यालयों में पढ़ा रहे मानदेय शिक्षकों के बेहतर मानदेय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से पेंशन बहाली के मांग की बात कही तो वही डॉ. कौशिक ने कौड़ीराम क्षेत्र के विद्यालयों का दौरा किया जिसमें सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम व महुजा पकड़ी स्थित विद्यालय में शिक्षकों से उनकी कोरोना महामारी के दौरान हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनकी समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया   |

इस मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे विद्यालयों में शिक्षकों से संपर्क के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता राजीव नयन सिंह ( छोटू ) शिवांक चंद , कमल नयन सिंह , दिनेश पहलवान , धीरज शाही , शिवम यादव आदि लोग मौजूद रहे   |