शिक्षक सही मार्गदर्शन के साथ भविष्य को उज्जवल बनाते हैं

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     शिक्षक सही मार्गदर्शन के साथ भविष्य को उज्जवल बनाते हैं एक शिक्षक के अंदर वह शक्ति है जो असंभव को संभव कर सकतीं हैं एक अच्छे शिक्षक को यह पता होता है कि छात्रों की सर्वोत्तम प्रतिभा कैसे निखारें प्रत्येक सफल व्यक्ति के पिछे उसके शिक्षक की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है यह विचार शिक्षक दिवस पर बी.एस.एन. ग्लोबल स्कूल शाहपुर द्वारा आयोजित आनलाइन निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा व्यक्त किया गया विद्यालय द्वारा आयोजित इस आनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने शिक्षक का जीवन में महत्व है और डॉ राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाल कर अपने ज्ञान को प्रर्दशित किया निबंध प्रतियोगिता में सुलभ श्रीवास्तव , शिवम कुमार , साधना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया विद्यालय के निदेशक जितेंद्र कुमार जायसवाल ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षक का महत्त्वपूर्ण स्थान है हम आज जो कुछ भी हैं या हमने जो कुछ भी सिखा या जाना है उसके पीछे किसी न किसी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग व उसे सिखाने की भूमिका रही है शिक्षक अर्थात गुरु शब्द का तो अर्थ ही अंधकार (अज्ञान) से प्रकाश (ज्ञान) की ओर ले जाने वाला है भारत में नई शिक्षा नीति 2020 का शुभारंभ भी हो चुका है शिक्षा नीति का सफ़ल तरीके से क्रियान्वयन व उसे मूर्त रूप देने का अगर किसी का नैतिक दायित्व बनता है तो वह शिक्षक का ही है वर्तमान के आधार को मजबूत करते हुए भविष्य के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को चरितार्थ करने व भारत को आगे बढ़ाने के सपनों को अपनी आँखों में भर कर निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा व भाव जागृत का आधार भी शिक्षक है इस अवसर पर दिपक सिंह , चन्द्रमति यादव आदि उपस्थित थे   |