त्यौहार को लेकर एसएसपी ने मातहतो के साथ की बैठक

गोला / गोरखपुर   ।  जोखन प्रसाद
गोरखपुर  ।  पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहार दशहरा दीपावली छठ त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी अधिकारीगण व थाना प्रभारी रहे भ्रमण सील किसी भी स्थान पर नयी प्रतिमा न हो स्थापित विसर्जित रूट को करले चिन्हित शरारती व असामाजिक तथा उपद्रवियों के ऊपर बनाए रखें ।

हमेशा नजर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार किसी पंडाल या स्थान पर डीजे का ना हो उपयोग केवल दो लाउडस्पीकर 75 डेसी पर ही बजाया जाए सुबह 6 बजे से रात 10 तक समय के बाद लाउडस्पीकर पूर्णत: प्रतिबंधित रहे संवेदनशील स्थानों विसर्जित स्थल पर सीसी कैमरे से रखी जाएगी निगरानी गोरखपुर पुलिस दशहरा दीपावली छठ पूजा को सकुशल कराएगी ।

संपन्न पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार बर्मा पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैन्ट रोहन प्रमोद बोत्रे क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपीर सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू जगदीश सिंह आर आई उमेश दुबे एसएसपी रीडर टीपी श्रीवास्तव सीए बाबू केसी चौहान तथा जनपद के सभी थाना प्रभारी रहे मौजूद  ।