शिवशांति प्रतिष्ठान श्रीनगर स्थित अय्यप्पा मंदिर परिसर के आस पास क्षेत्र में किया स्वच्छता अभियान 

ठाणे |      ठाणे शहर स्थित वागले इस्टेट के श्रीनगर स्थित अय्यप्पा मंदिर परिसर के आस पास क्षेत्र में शिवशांति प्रतिष्ठान की ओर से बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान किया गया और ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया की हमारी संस्थान सालों से पुलिस , सिविल अस्पताल व मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों के विशेष सहयोग से यह स्वच्छता अभियान कर रही है उन्होंने बताया कि संस्था का मात्र उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक करना उनके अंदर स्वच्छता के प्रति भाव पैदा करना ताकि लोग खुद से अपने आस पास के परिसर को स्वच्छ व साफ सुथरा रखें , साथ ही यह भी कहा कि हमारी संस्था के अकेले से पूरे शहर अथवा देश का स्वच्छता नही हो सकता है लेकिन कही न कही लोगों के भीतर स्वच्छता को लेकर भाव तो जागृत होगा , इसके अलावा त्योहारों पर दीपावली , छठ पूजा , गणपती , नवरात्र , ईद , गुरुनानक जयंती , क्रिसमस के साथ ही सभी धर्मों के पर्व पर स्वच्छता अभियान करती है वही संस्था के उपाध्यक्ष अमित सिंह ने अभियान में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग की सराहना किया और इस अभियान से जुड़ने व अपने परिसर को स्वच्छ रखने के लिए आवाहन किया , मनपा सफाई विभाग के मुकादम तानाजी पंसक ने लोगों को मनपा द्वारा दिए गए , नियमों के तहत गीले व सूखे कचरे को अलग – अलग रखना और कचरे को कहीं भी न फेंक कर समय – समय पर घंटा गाड़ी में डालने की बात कहीं , इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय , पत्रकार चंद्रभूषण विश्वकर्मा , मनपा उपनिरीक्षक प्रवीण बनोटे , मनपा कर्मचारी विनोद वहल , गजानंद विशा , राहुल पटोडे , रंजीत सिंह , अध्यापक रवि कुशवाहा , वरिष्ठ पत्रकार व इंडिया ग्राउंड के संपादक अरुण लाल यादव , मनोज यादव , गोपाल ठाकुर , सिद्धार्थ कांबले , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , शिवम शुक्ला , शालिनी चौहान , मृत्युंजय श्रीवास्तव , रोहित सिंह , सूरज राजभर , सुधांशु विसोइ , मनीष सिंह , विशाल मौर्या , दानिश शेख , राज शुक्ला , आनंद यादव आदि के अथक परिश्रम से यह अभियान किया गया     |