शौचालय व मनरेगा में हो रहे घोटाले की हुई शिकायत

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत डडिया गांव में हो रहे शौचालय व मनरेगा में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान मिलीभगत से हो रहे घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है गांव के कुछ ऐसे लोगो का नाम मनरेगा सूची में प्रकाश में आया है कि जो लोग कभी मनरेगा में कार्य करने गए ही नही है मनरेगा मेट कई श्रमिकों की घर बैठे हाजिरी लगाकर उनको कुछ रुपए दे देते हैं और शेष राशि अपनी जेब में रख लेते हैं
डडिया निवासी राजदेव ने ग्राम प्रधान हेमवन्ती देवी ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में शौचालय व मनरेगा में हो रही बड़े पैमाने के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के लगभग 10 – 12 लोगों के खाते में मनरेगा घोटाले की धनराशि भेजकर आपस मे बंदरबांट कर लिया जाता है जबकि जिन लोगों के नाम की शिकायत की गई है ये लोग कभी मनरेगा में कार्य करने गए ही नही है इतना ही नही शौचालय में भी घोटाला हो रहा है जिन लोगों के पास पहले से ही शौचालय है उन लोगों को भी शौचालय की धनराशि दी गई है अधिकारी सरकारी धन का दुरुपयोग करने में कोई कोर कसोर नही छोड़ रहे है कई बार शिकायत हुई है पर कार्यवाही न होने से घोटालेबाजों के हौसले बुलंद है और कुछ लोगो का शौचालय का धन पुराने शौचालय को दिखा कर पूरा पैसा निकाल लिया गया है और उनका शौचालय आज तक बना ही नहीं और बाहर खेत में जाने के लिए विवश है   |