संस्कार एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी

ठाणे । ठाणे के वागले इस्टेट स्थित संस्कार एजुकेशनल एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्कार क्लासेस में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने पर्यावरण, पानी बचाव, तथा ट्रैफिक एवं वायु प्रदूषण जैसे एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट को बना कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किये , इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुल 100 विज्ञान प्रकल्प बनाया गया , जिसमे लगभग 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ।

इस कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण भी व्यक्तिगत प्रकार से किया गया , जिसमे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो के प्रतिभा को शाबाशी दी गई तथा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया , उक्त कार्यक्रम में वर्तकनगर पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष घाटेकर , रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह ,अध्यक्ष विनय सिंह , आय आय टी (IIT) बॉम्बे से पी. एच. डी. डॉ . अवकाश कुमार , एच.ओ.डी. (HOD)सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट मनोज देशमुख , नगरसेवक दिलीप बारटक्के , शिवसेना विभाग प्रमुख दिनेश मलपे , पँ. राममिलन शुक्ला ,श्रीमती मनीषा सिंह , श्रीमती अश्विनी घटेकर , कु. ऐश्वर्या देशमुख, दिपक पाठक , आय,आय टी (IIT) बॉम्बे से शन्नी , संजय झा , पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय , संजय सिंह , सतीश गुप्ता , संतोष सिंह , संतोष सिंह , सुरेंद्र भारद्वाज ,पुरुषोत्तम लाल गुप्ता जी तथा अन्य मान्यवर गड़ शामिल हुए ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों का संस्कार क्लासेस की संचालिका कु. लक्ष्मी मौर्या , अमित सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया ।